Agra: बिजली के खंभे से टकराया ट्रक, आग लगते ही मची अफरा-तफरी, चालक-परिचालक ने इस तरह बचाई जान
आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में सैंया तिराहे पर बिजली के खंभे से टकराकर ट्रक में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ट्रक चालक और परिचालक ने कूदकर जान बचाई। ट्रक में आग लगते देख मौके पर लोग और पुलिस बल भी आ गया। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। यहां का है मामला खेरागढ़ के सैंया तिराहे पर सोमवार रात कस्बे की ओर से आ रहा माल से लदा ट्रक अचानक से बिजली के खंभे से टकरा गया। बिजली के खंभे से टकराकर ट्रक की डीजल टंकी में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते ट्रक की टंकी आग का गोला बन गई। पेट्रोल-पंप कर्मी आग बुझाने वाले यंत्रों को लेकर आए ट्रक में आग लगते ही लोग दौड़ पड़े और आग को बुझाने में जुट गए। आग लगने की जानकारी पर कस्बे में गश्त पर लगी पुलिस टीम भी पहुंच गई और सावधानी बरतते हुए बचाव राहत कार्य में जुट गई। घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर पास में ही एचपी कंपनी का दीपशिखा नाम से पेट्रोल पंप है, जिस पर कार्यरत कर्मचारी पेट्रोल पंप पर सेफ्टी के लिए रखे फायर के यंत्रों और गैस सिलिंडरों को लेकर दौड़ पड़े। लोगों की सजगता और सूझबूझ से टला बड़ा हादसा उन्होंने फायर यंत्रों के साथ आग पर बालू मिट्टी डालकर काबू कर लिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस पूरे घटनाक्रम में लोगों की सूझबूझ और सजगता सामने आई। उन्होंने मामले की गंभीरता देखकर कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई, जिसके चलते किसी भी प्रकार की कोई जनहांनि नहीं हुई और समय रहते आग पर काबू पा लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 14:57 IST
Agra: बिजली के खंभे से टकराया ट्रक, आग लगते ही मची अफरा-तफरी, चालक-परिचालक ने इस तरह बचाई जान #CityStates #Agra #AgraWeather #SubahSamachar