Bareilly News: पेट्रोल पंप के सामने ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान; देखें वीडियो

बरेली के भुता क्षेत्र में बरेली-बीसलपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। ट्रक चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान मार्ग पर दोनों तरफ जाम लगा रहा। बरेली-बीसलपुर मार्ग पर रसूला पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे आटा, मैदा से भरे ट्रक में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। धुआं निकलता देख चालक ने ट्रक रोका और तुरंत नीचे कूद गया। कुछ ही देर में पूरा ट्रक आग का गोला बन गया। ट्रक में रखा कुछ ही सामान बचा सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाल्टियों से पानी की बौछार कर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पाया। ट्रक में रखा सामान कुछ सुरक्षित बच गया है। ट्रक में आग लगने के कारण मार्ग के दोनों और वाहनों को रोक दिया गया था, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। आग बुझाने के बाद वाहनों को आवागमन सुचारू किया गया। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। ट्रक चालक सुरक्षित है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 05:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: पेट्रोल पंप के सामने ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान; देखें वीडियो #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #TruckCaughtFire #Fire #PetrolPump #FireBrigade #SubahSamachar