Budaun News: हाईवे पर खड़े ट्रक से पीछे से टकराया ट्रक, परिचालक की मौत, चालक समेत दो घायल

बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर मरौरी गांव के पास बुधवार की रात सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से तेज रफ्तार ट्रक टकरा गया। जबरदस्त टक्कर से सड़क किनारे खड़ा ट्रक खंती में पलट गया। जबकि पीछे वाले ट्रक के परिचालक की मौत हो गई। चालक समेत दो लोग घायल हो गए। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मूसाझाग थाना थाना क्षेत्र के गांव गिलौर निवासी जितेंद्र बुधवार देर रात चावल लदे ट्रक को लेकर उसावां थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे। रास्ते में उनका ट्रक खराब हो गया। जिसके चलते ट्रक सड़क किनारे खड़े हुआ था। इसी बीच उसावां थाना क्षेत्र के गांव मरौरी के पास पीछे से आया तेज रफ्तार ट्रक उनके ट्रक से टकरा गया। जबरदस्त टक्कर से चावल लदा ट्रक खंती में पलट गया। यह भी पढ़ें-UP:शिक्षक ने दो साल में तीन बीवियों से तोड़ा नाता, चौथी से भी तलाक की अर्जी, बोला- मनमाफिक पत्नी की खोज पीछे वाले ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बुलंदशहर जिले के खुर्जा थाना क्षेत्र के गांव लालपुर चित्तौला निवासी ट्रक परिचालक सलमान (22) पुत्र अब्दुल सलाम की मौत हो गई। वहीं, चालक जितेंद्र व बिलाल घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बृहस्पतिवार सुबह क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को हाईवे से हटवाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: हाईवे पर खड़े ट्रक से पीछे से टकराया ट्रक, परिचालक की मौत, चालक समेत दो घायल #CityStates #Budaun #RoadAccident #ManDies #SubahSamachar