Agra News: बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल

पटियाली। अलीगंज मार्ग पर बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर घायल हो गए। हादसा ग्राम नगला कलुआ के समीप हुआ। सड़क हादसे में मौत सहावर क्षेत्र के ग्राम नगला भीमसेन निवासी शिवराज सिंह (50) की हुई। वह गांव निवासी राकेश (47) एवं उसके पुत्र आलोक (16) के साथ शनिवार को राकेश की ससुराल राजा का रामपुर गया था। तीनों बाइक से रविवार की सुबह वापस अपने गांव आ रहे हैं। बाइक को राकेश चला रहा था। जब बाइक पटियाली अलीगंज मार्ग पर नगला कलुआ के निकट पहुंची तभी पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों ही बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। हादसे पर राहगीर एकत्रित हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से भाग गया। लोगों ने सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तीनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने शिवराज को मृत घोषित कर दिया। वहीं राकेश एवं आलोक की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल # #KasganjNews #TruckCollidedWithBikeRiders #OneKilledAndTwoInjured #SubahSamachar