Kangra News: कुराली में एचआरटीसी की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, यात्री सुरक्षित
धर्मशाला। पंजाब के कुराली में वीरवार तड़के एचआरटीसी की सड़क किनारे खड़ी बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री, चालक और परिचालक सुरक्षित हैं। हालांकि बस को काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पंजाब पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार एचआरटीसी मंडल हमीरपुर के देहरा डिपो की साधारण बस वृंदावन से ज्वालामुखी आ रही थी। रास्ते में कुराली के पास बस में तकनीकी खराबी आ गई। इसके लिए बस को सड़क के किनारे खड़ा करके सुबह 4:20 बजे जांच की जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आए एक ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल बस भी पंजाब पुलिस के कब्जे में है, उसे मरम्मत के लिए नालागढ़ स्थित एचआरटीसी की वर्कशॉप में भेजा जाएगा। उधर, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि हादसे में बस को भारी नुकसान हुआ है, हालांकि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 17:53 IST
Kangra News: कुराली में एचआरटीसी की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, यात्री सुरक्षित #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar