Firozabad News: एक्सप्रेस-वे पर लोडर वाहन में ट्रक ने मारी टक्कर, तीन घायल

-लोडर वाहन से बिहार से गुड़गांव जा रहे थे तीनों संवाद न्यूज एजेंसीशिकोहाबाद। गुड़गांव जा रहे लोडर वाहन में एक ट्रक ने एक्सप्रेस-वे पर टक्कर मार दी। इस घटना में लोडर वाहन में सवार तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें संयुक्त चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिलाया गया है। शनिवार को एक लोडर वाहन में सवार तीन लोग बिहार से गुड़गांव जा रहे थे। लोडर वाहन को वेदानंद मंडल (37) चला रहा था। उसके साथ काम करने वाला साथी नंदलाल (36) और कृष्णमोहन (35) वर्ष निवासीगण जिवाह थाना छेतापुर जिला सोपाल, बिहार साथ में थे। लोडर वाहन रात 1ः30 बजे करीब एक्सप्रेस-वे पर नसीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत किमी. संख्या 53 के समीप पहुंचा। तभी अचानक पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर वाहन में साइड से टक्कर मार दी। इस घटना में लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर भाग गया। घटना की जानकारी मिलने पर यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसने घटना में चोटिल हुए तीनों लोगों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों चोटिल गंतव्य के लिए रवाना हो गए। इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सोलंकी ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में नहीं है। थाने पर इस घटना की कोई सूचना नहीं मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: एक्सप्रेस-वे पर लोडर वाहन में ट्रक ने मारी टक्कर, तीन घायल #TruckCollidesWithLoaderVehicleOnExpressway #ThreeInjured #SubahSamachar