Sonebhadra News: ट्रकों की टक्कर, तीन चालक घायल
हाथीनाला थाना तिराहे से दो किमी आगे रेणुकूट रोड की तरफ जंगल में बृहस्पतिवार की रात तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। दुर्घटना में तीनों ट्रकों के चालक घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी दुद्धी पहुंचाया।पुलिस ने बताया कि एक ट्रेलर (ट्रक) सटरिंग का समान लेकर छत्तीसगढ़ की जा रहा था। उसके पीछे जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से अनियंत्रित हुआ ट्रक विपरीत दिशा से रेणुकूट की तरफ आ रहे एक अन्य ट्रक से टकरा गया। टक्कर के बाद दो ट्रक सड़क के नीचे बीस फिट दूर जंगल में चले गए और एक ट्रक मार्ग पर ही अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ा हो गया। दुर्घटना में ट्रेलर चालक 22 वर्षीय भूरा निवासी शिविगंज बरेली, 32 वर्षीय राजकुमार प्रजापति निवासी सिसंवा बाबतपुर, बड़ागांव वाराणसी और 30 वर्षीय राणा सिंह निवासी शहाबगंज चंदौली घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना रास्ते से गुजर रहे अन्य ट्रक चालकों ने पीआरवी व हाथीनाला पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते हाथीनाला पुलिस मौके पर पहुच गई और सभी घायलों को एंबुलेंस से दुद्धी अस्पताल ले जाया गया।टायर फटने से बेकाबू हुई स्कार्पियो खड़े ट्रक में घुसीसलखन। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी में मुख्य राज मार्ग स्थित अवई पाल बस्ती के समीप शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे श्रद्धालुओं से भरी एक स्कार्पियो का टायर फट गया। टायर फटते ही स्कार्पियो पीछे से खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में एक ही परिवार के लोग चोटहिल हो गए। संयोग रहा कि किसी को गंभीर चोंट नहीं लगी। जानकारी के अनुसार जिले से सटे मध्य प्रदेश के बैढ़न से एक ही परिवार के सात लोग स्कार्पियो में सवार होकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने जा रहे थे। रास्ते में अवई के समीप राजमार्ग पर स्कार्पियो का टायर फट गया और वह खड़े से ट्रक से टकरा गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:53 IST
Sonebhadra News: ट्रकों की टक्कर, तीन चालक घायल #Accident #Crime #TruckCollision #ThreeDriversInjured #SubahSamachar