Sonebhadra News: ट्रक चालक ने लगाया ब्रेक, टकराकर बाइक सवार की मौत
अनपरा थाना क्षेत्र के काशी मोड़ के पास रविवार की देर रात बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दुकान बंद कर घर लौटते समय यह हादसा हुआ। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनपरा की डब्लूआई कॉलोनी निवासी प्रमोद गुप्ता (25) पुत्र देवीशरण गुप्ता परियोजना के दो नंबर गेट पर स्थित अपने चाचा विनोद गुप्ता का जनसेवा केंद्र चलाते थे। रोज की तरह रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे सेवा केंद्र बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। काशी मोड़ स्थित पेट्रोल टंकी के पास आगे जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। प्रमोद असंतुलित होकर बाइक समेत ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में प्रमोद को गंभीर रूप से चोट आई। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों की मदद से घायल को डिबुलगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चाचा विनोद गुप्ता ने बताया कि आठ माह पूर्व ही प्रमोद की शादी हुई थी। पत्नी व मां का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रमोद के पिता कटक में काम करते हैं। बेटे के मौत की खबर सुनकर वह घर के लिए रवाना हो गए हैं। थाना प्रभारी नागेश सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 23:47 IST
Sonebhadra News: ट्रक चालक ने लगाया ब्रेक, टकराकर बाइक सवार की मौत #Accident #Death #Road #TruckDriverAppliedBrakes #BikeRiderDiedAfterColliding #SubahSamachar