Kannauj News: दुष्कर्म में ट्रक चालक को सात साल की कैद

कन्नौज। किशोरी को घर ले जाकर ट्रक चालक ने अगवा कर दुष्कर्म किया। इस मामले में शनिवारको कोर्ट ने ट्रक चालक को सात साल कैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने अभियुक्त पर अर्थदंड भी लगाया। छिबरामऊ कोतवाली में एक किसान ने एटा जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव अंगदपुर निवासी ट्रक चालक अवनीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि 12 दिसंबर 2017 को अवनीश 13 वर्षीय बेटी को बहला-फुसला कर अपने घर ले गया। वहां बेटी को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। विशेष जज पॉक्सो एक्ट गीता सिंह ने मामले की सुनवाई की। नौ गवाहों की गवाही के आधार पर ट्रक चालक अवनीश को साल साल कैद और 35 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। शासकीय अधिवक्ता बृजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि साक्ष्यों के अभाव में दो लोगों को दोषमुक्त भी किया गया। मामले की विवेचना एसआई योगेश शर्मा ने की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kannauj News: दुष्कर्म में ट्रक चालक को सात साल की कैद #Court #Police #Advocate #Co #Track #SubahSamachar