Sitapur News: रेलवे ट्रैक पर मिला ट्रक चालक का शव, हत्या का आरोप
नवाबगंज। मनकापुर-अयोध्या रेलखंड के दुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बृहस्पतिवार सुबह नगवा गांव निवासी ट्रक चालक रामजग (35) का शव रेल ट्रैक पर पड़ा मिला। युवक की मां ने अवैध संबंधों में एक महिला के घरवालों पर बेटे की हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस छानबीन में जुटी है। रामजग (35) बुधवार रात 10 बजे घर से निकला था, लेकिन काफी देर बाद भी नहीं लौटा। बृहस्पतिवार सुबह उसका शव दुल्लापुर रेलवे क्राॅसिंग के कीमैन सतीश ने ट्रैक पर पड़ा देखा। उसने आरपीएफ को सूचना दी। उधर से गुजर रहे गांव के लोगों ने शव पड़ा देखा तो उसकी पहचान रामजग के रूप की और परिजनों को जानकारी दी। युवक के सिर, कान, दाहिने हाथ व दाहिने पैर में चोटों के निशान थे।मां भिखना के मुताबिक बेटे की एक महिला से नजदीकियां थीं। परिवार के लोग महिला से मिलने-जुलने से मना करते थे तो वह झगड़ा करता था। पत्नी विरोध करती तो वह उसकी पिटाई कर देता था। इसी बात काे लेकर पिछले तीन दिनों से परिवार में झगड़ा हो रहा था। आरोप है कि महिला के परिजनों ने हादसा साबित करने के लिए बेटे की हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंक दिया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि ट्रेन से टकराने से मौत हुई है। आरोपों के आधार छानबीन की जा रही है। पत्नी रेनू देवी, बेटी कोमल (18), बेटा अभय (16) और प्रिंस (7) का रो-रोकर बुरा हाल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:50 IST
Sitapur News: रेलवे ट्रैक पर मिला ट्रक चालक का शव, हत्या का आरोप #TruckDriver'sBodyFoundOnRailwayTrack #MurderAlleged #SubahSamachar