Kullu News: रोलिंग बोर के पास नदी में गिरा ट्रक, दो घायल
केलांग अस्पताल में चल रहा है उपचारसंवाद न्यूज एजेंसीकेलांग (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के जिस्पा के समीप रोलिंग बोर क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर भागा नदी में गिरा है। हादसे में दो युवक घायल हुए हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में लाया गया है। यहां दोनों का उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 11:00 बजे एक ट्रक रोलिंग बोर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। ट्रक में दो युवक सवार थे। हादसे के बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल केलांग पहुंचाया गया। घायलों की पहचान रेवती राम (24 वर्ष) पुत्र मस्त राम, निवासी गांव शुखुन, डाकघर सेहली, तहसील कोटली, जिला मंडी (ट्रक चालक) और विजय कुमार (25 वर्ष) पुत्र हरि सिंह, निवासी गांव घेहरी, डाकघर दसेहड़ा, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है। ट्रक गहरी खाई में गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। एसपी शिवानी मेहला ने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:54 IST
Kullu News: रोलिंग बोर के पास नदी में गिरा ट्रक, दो घायल #TruckFallsIntoRiverNearRollingBore #TwoInjured #SubahSamachar
