Kaithal News: कैलरम की पुलिया तंग तालाब में गिर गया ट्रक
कलायत, कैथल। कैलरम गांव में पुलिया तंग होने की वजह से रविवार सुबह एक ट्रक तालाब में जा गिरा। हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और ग्रामीणों ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव कैलरम में माता के मंदिर के साथ वाली सड़क की चौड़ाई अधिक है। सड़क पर बना पुल बहुत संकरा है। इस कारण से कई बार अनजान लोगों के साथ यहां हादसे हो चुके हैं। यहां कोई डिवाइडर नहीं बना है, ताकि बड़े वाहन वाला कोई अनजान व्यक्ति हादसे से पहले सतर्क हो सकें।रविवार को भी ऐसा ही हुआ। ट्रक चालक जैसे ही वह पुल के पास से होकर गुजरा तो ट्रक तालाब में जाकर गिर गया। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत और स्थानीय प्रशासन से इस सड़क के साथ-साथ पुल को भी ठीक कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में और किसी के साथ ऐसा हादसा न हो सके। संदीप, सतबीर, मोनू और लघुबीर आदि ग्रामीण मौजूद थे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 06:03 IST
Kaithal News: कैलरम की पुलिया तंग तालाब में गिर गया ट्रक #TruckFellIntoNarrowPondOfKalramCulvert #SubahSamachar