Jalandhar News: ट्रक ने बाइक चालक को मारी टक्कर, घटनास्थल पर मौत
बाइक के बाद स्विफ्ट कार चालक को मारी टक्कर, बाल बाल बचे सवार, आरोपी काबूसंवाद न्यूज एजेंसीजालंधर। शहर के चोगिट्टी फ्लाईओवर जेसी रिसोर्ट के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान गढ़ा निवासी पवन के तौर पर हुई है।हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चश्मदीदों की मानें तो ट्रक चालक ने स्विफ्ट कार सवारों को भी टक्कर मारी थी लेकिन वह बाल-बाल बच गए और ज्यादा नुकसान न होने पर वहां से चले गए। हादसे का कारण धुंध बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते थाना रामामंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मृतक के पारिवारिक सदस्यों को घटना के संबंध में सूचित कर दिया है। ट्रक चालक की पहचान चंडीगढ़ रेलवे रोड निवासी विनोद रंजन राम के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
Jalandhar News: ट्रक ने बाइक चालक को मारी टक्कर, घटनास्थल पर मौत #TruckHitBiker #DeadOnSpot #SubahSamachar