Mandi News: सेब से लदा ट्रक खाई में गिरा, पिता-पुत्र घायल

गोहर के कुश्ला संपर्क मार्ग पर सड़क धंसने से हुआ हादसाचालक सुशील नागरिक चिकित्सालय गोहर से एम्स बिलासपुर रेफरसंवाद न्यूज एजेंसीगोहर (मंडी)। क्षेत्र की कुशला संपर्क सड़क पर सेब से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक पिता और पुत्र घायल हुए हैं। घायलों की पहचान चालक सुशील कुमार और उसके पुत्र नसीब सिंह निवासी रक्कड़ के रूप में हुई है।ट्रक सेब लेकर क्षेत्र की वाइन फैक्टरी में जा रहा था। इस दौरान ट्रक कुशला गांव के पास अचानक सड़क धंसने से गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की भनक लगते ही स्थानीय लोग बचाव कार्य के लिए भागे। इस दौरान चालक सुशील और नसीब को जख्मी हालत में लोगों ने हादसा स्थल से निकाला और सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें नागरिक चिकित्सालय गोहर भेज दिया गया। गोहर में प्राथमिक उपचार के बाद चालक सुशील को गंभीर हालत में एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है, जबकि पुत्र नसीब को नेरचौक मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। एसएचओ लाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: सेब से लदा ट्रक खाई में गिरा, पिता-पुत्र घायल #TruckLadenWithApplesFallsIntoDitch #FatherAndSonInjured #SubahSamachar