Bihar News: बालू लदा बेकाबू ट्रक ने महिला को कुचलते हुए घर में जा घुसा, मौके पर ही मौत; घटना से मची अफरातफरी

सहरसा जिले के सौर बाजार बैजनाथपुर मुख्य सड़क पर एक बालू से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने 65 साल की उर्मिला देवी को कुचल दिया और फिर एक घर में घुस गया। इस हादसे में उर्मिला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक मंगल शर्मा घायल हो गया, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही बैजनाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों ने कही ये बात परिजनों ने बताया कि उर्मिला देवी अपने घर से दूध लेने निकली थीं, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू होकर उन्हें कुचलते हुए पड़ोसी के घर में घुस गया। उसी वक्त बगल से गुजर रहा एक युवक भी इस हादसे में घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि इस सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार बहुत तेज होती है। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि कब कौन हादसे का शिकार हो जाएगा। यह भी पढ़ें:पांच मई से खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत, झारखंड-राजस्थान के बीच फुटबॉल मैच, फैंस के लिए फ्री एंट्री पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया घटना के बाद लोगों ने खूब गुस्सा जाहिर किया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बैजनाथपुर थाने के थाना अध्यक्ष अमरज्योति कुमार ने बताया कि ट्रक की टक्कर से एक महिला की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। घायल युवक का इलाज चल रहा है और उसे गंभीर चोट लगी है। पुलिस ट्रक और उसमें लदे बालू की भी जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: बालू लदा बेकाबू ट्रक ने महिला को कुचलते हुए घर में जा घुसा, मौके पर ही मौत; घटना से मची अफरातफरी #CityStates #Kosi #Bihar #BiharNews #BiharNewsInHindi #Saharsa #SaharsaNews #SaharsaNewsInHindi #SubahSamachar