Bilaspur News: सीमेंट प्लांट शुरू करने की मांग को लेकर जेपी नड्डा से मिले ट्रक ऑपरेटर
सीमेंट प्लांट दोबारा शुरू करवाने की मांग को लेकर ट्रक ऑपरेटर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले। ट्रक ऑपरेटरों और बीडीटीएस के सदस्यों ने नड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। उनका कहना था कि सीमेंट ढुलाई का किराया 2005 में फार्मूला बनाकर तय किया गया है। अदाणी समूह से पहले जो भी एसीसी सीमेंट प्लांट का मालिक रहा, उसने इस तय फार्मूले के अनुसार ही किराया दिया। यह फार्मूला भी प्रशासन की मध्यस्थता में प्लांट प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटरों ने मिलकर बनाया है, लेकिन अदाणी समूह ने जब से ये प्लांट खरीदे हैं, तब से ही यह समस्या आई है। अदाणी समूह अब प्लांट को बंद कर ट्रक ऑपरेटरों पर किराया आधा करने का दबाव बना रहा है। प्लांट बंद करने से हजारों लोगों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। ट्रक ऑपरेटर किस्त नहीं दे पा रहे हैं। अदाणी समूह ट्रक ऑपरेटरों को छह रुपये में माल ढुलाई करने का दबाव बना रहा है। इतने कम रेट में माल ढुलाई नहीं की जा सकती है। यदि वर्तमान में 11.41 रुपये के मालभाड़े से कम में ढुलाई करते हैं तो ट्रक ऑपरेटरों को घाटा होगा। वर्तमान में चल रहे मालभाड़े पर दोबारा सीमेंट की ढुलाई शुरू करनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि प्लांट को जल्द शुरू करवाया जाए। उधर, बीडीटीएस के प्रधान राकेश ठाकुर ने बताया कि जगत प्रकाश नड्डा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द से प्लांट को शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर अनिल हैप्पी, रजनीश ठाकुर, स्वदेश ठाकुर आदि ट्रक ऑपरेटर मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 17:47 IST
Bilaspur News: सीमेंट प्लांट शुरू करने की मांग को लेकर जेपी नड्डा से मिले ट्रक ऑपरेटर #CityStates #Bilaspur #HimachalPradesh #Shimla #TruckOperatorsBilaspur #TruckOperatorsNews #CementPlantsUpdate #CementPlantsBilaspur #CementPlant #TruckOperatorsMetJpNadda #JpNaddaNews #SubahSamachar