Solan News: पक्ष में फैसला नहीं आया तो महापंचायत करेंगे ट्रक ऑपरेटर

अंबुजा प्लांट बंद होने पर अब हिमाचल प्रदेश के सोलन के दाड़लाघाट में बड़ा आंदोलन हो सकता है। ट्रक ऑपरेटर महापंचायत करने की तैयारी में हैं। सरकार की ओर से गठित कमेटी सात जनवरी को रिपोर्ट सौंपेगी। इसमें सकारात्मक परिणाम नहीं आए तो ट्रक ऑपरेटर आठ जनवरी के बाद महापंचायत करेंगे। ऑपरेटरों ने इसके पहले ही संकेत दे दिए हैं। महापंचायत में अर्की क्षेत्र की करीब 56 पंचायतों के 30,000 हजार लोग शामिल करने की योजना है। बरमाणा से भी ट्रक ऑपरेटर संघ के पदाधिकारियों को बुलाया जाएगा। महापंचायत में ही ऑपरेटर अगली रणनीति बनाएंगे। हालांकि, पहले भी सीमेंट प्लांट को लेकर कई आंदोलन हो चुके हैं, मगर अभी तक क्षेत्र में महापंचायत नहीं हुई है। महापंचायत में लोगों की सहमति से ही अगला निर्णय किया जाएगा।लैंड लूजर सहकारी सभा के पूर्व प्रधान रामकिशन शर्मा ने बताया कि महापंचायत दाड़लाघाट में होगी। इसमें अंबुजा सीमेंट से संबंधित सभी ऑपरेटर, ढाबा संचालक, व्यापारी, स्पेयर पार्ट्स के दुकानदार, मेकेनिक, युवक व महिला मंडल, बरमाणा के ट्रक ऑपरेटरों सहित क्षेत्र के डुमेहर, दाड़लाघाट, कुनिहार और धुंदन के जिला परिषद वार्ड के तहत आने वाले लोग बुलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीमेंट प्लांट को बंद हुए 23 दिन हो गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 17:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: पक्ष में फैसला नहीं आया तो महापंचायत करेंगे ट्रक ऑपरेटर #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #TruckOperatorsHimachal #TruckOperatorsStrike #TruckOperatorsStrikeNews #TruckMahapanchayat #CementPlantsIssue #SubahSamachar