Trump Boycotts G-20 Summit 2025: दक्षिण अफ्रीका में आयोजित जी-20 का अमेरिका ने किया बहिष्कार।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी20 सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके बाद अब ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा की है कि जी20 शिखर सम्मेलन में कोई भी अमेरिकी अधिकारी हिस्सा नहीं लेगा। उन्होंने इसके पीछे का कारण वहां श्वेत किसानों के साथ किए जा रहे 'दुर्व्यवहार' को बताया है।दक्षिण अफ्रीका से नाराज चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने G20 समिट के बहिष्कार का एलान किया है। ट्रंप पहले ही कह चुके थे कि वे खुद इस महीने के आखिर में होने वाले जी-20 सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को भेजे जाने की योजना थी, लेकिन अब वे भी दक्षिण अफ्रीका नहीं जाएंगे।ट्रंप ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह 22-23 नवंबर को दुनिया की अग्रणी और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के राष्ट्राध्यक्षों के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। इसके बाद ट्रंप की जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन वेंस की योजनाओं से परिचित एक व्यक्ति, जिन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि वेंस अब शिखर सम्मेलन के लिए वहां नहीं जाएंगे।ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “यह एक पूरी तरह से अपमानजनक है कि जी-20 शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जा रहा है।” उन्होंने अपने पोस्ट में अफ्रीकानर समुदाय (दक्षिण अफ्रीका के श्वेत किसान) के साथ "दुर्व्यवहार" का आरोप लगाया, जिसमें हिंसा, हत्या के साथ-साथ उनकी जमीन और खेतों की जब्ती जैसी घटनाएं हो रही हैं। दरअसल, ट्रम्प प्रशासन लंबे समय से दक्षिण अफ्रीकी सरकार पर अल्पसंख्यक श्वेत अफ्रीकानर किसानों को सताने और उन पर हमले करने की अनुमति देने का आरोप लगाता रहा है। प्रशासन ने शरणार्थियों की वार्षिक संख्या घटाकर 7,500 कर दी थी और कहा था कि इनमें से ज्यादातर “दक्षिण अफ्रीका के श्वेत नागरिक” होंगे, जिन्हें अपने देश में हिंसा और भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है। राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने कहा था कि उन्होंने ट्रंप को बताया है कि अफ्रीकानर्स पर अत्याचार की सारी खबरें “पूरी तरह झूठी” हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में श्वेत नागरिकों का जीवन स्तर अब भी देश के अश्वेत नागरिकों की तुलना में कहीं बेहतर हैं। फिर भी प्रशासन ने दक्षिण अफ्रीकी सरकार की आलोचना जारी रखी है। इस सप्ताह की शुरुआत में मियामी में एक भाषण के दौरान ट्रम्प ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को जी-20 से बाहर कर दिया जाना चाहिए। ट्रंप प्रशासन लंबे समय से दक्षिण अफ्रीकी सरकार पर अल्पसंख्यक श्वेत अफ्रीकी किसानों को सताने और उन पर हमला करने की अनुमति देने का आरोप लगाता रहा है. हालांकि इसने अमेरिका में प्रतिवर्ष प्रवेश पाने वाले शरणार्थियों की संख्या को सीमित कर दिया है. प्रशासन ने संकेत दिया है कि इनमें से ज्यादात श्वेत दक्षिण अफ्रीकी है, जिन्हें अपने देश में भेदभाव और हिंसा का सामना करना पड़ा है. वहीं दक्षिण अफ़्रीका सरकार ने कहा है कि वह भेदभाव के आरोपों से हैरान है, क्योंकि देश में श्वेत लोगों का जीवन स्तर आमतौर पर अश्वेत निवासियों की तुलना में कहीं बेहतर है. जबकि श्वेत अल्पसंख्यक शासन की रंगभेदी व्यवस्था की समाप्ति के तीन दशक से भी ज़्यादा समय बाद ऐसा हुआ है. देश के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा है कि उन्होंने ट्रंप को बताया है कि अफ़्रीकी लोगों के साथ कथित भेदभाव और उत्पीड़न की जानकारी पूरी तरह से झूठी है. फिर भी, प्रशासन ने दक्षिण अफ़्रीकी सरकार की आलोचना जारी रखी है. इस हफ़्ते की शुरुआत में मियामी में एक भाषण के दौरान, ट्रंप ने कहा था कि दक्षिण अफ़्रीका को जी-20 से बाहर कर दिया जाना चाहिए. इस साल की शुरुआत में, विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश मंत्रियों की जी-20 बैठक का बहिष्कार किया था क्योंकि उसका एजेंडा विविधता, समावेशिता और जलवायु परिवर्तन के प्रयासों पर केंद्रित था.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 11:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Trump Boycotts G-20 Summit 2025: दक्षिण अफ्रीका में आयोजित जी-20 का अमेरिका ने किया बहिष्कार। #IndiaNews #National #HindiNews #TajaKhabar #DonaldTrump #Trump #TrumpWhiteHouse #JdVance #WhiteSouthAfricans #SouthAfricanFarmers #Immigrants #Immigration #SubahSamachar