Donald Trump: ट्रंप ने कोलंबियाई राष्ट्रपति को कहा 'ड्रग डीलर', करोड़ों डॉलर की अमेरिकी मदद रोकने का किया एलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो पर हमला बोलते हुए उन्हें 'अवैध ड्रग डीलर' करार दिया और कहा कि वह कोलंबिया को मिलने वाली अमेरिकी सहायता बंद कर देंगे।फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिजॉर्ट से किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि पेत्रो बेहद अलोकप्रिय और कमजोर नेता हैं, जो देश में नशीले पदार्थों के उत्पादन को रोकने के लिए कुछ नहीं करते। यह भी पढ़ें - China: ट्रंप की टैरिफ नीति और सेना पर सख्ती की तैयारी में जिनपिंग, तीन दिन तक बीजिंग में चलेगा बैठकों का दौर अमेरिका और कोलंबिया के बीच बढ़ रहा तनाव डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी, अगर पेत्रो ने ड्रग कारोबार नहीं रोका, तो अमेरिका खुद इसे बंद कर देगा। यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका और कोलंबिया के बीच तनाव पिछले कुछ समय से बढ़ रहा है। हालांकि, पूर्व में दोनों लंबे समय से करीबी सहयोगी माने जाते रहे हैं।पिछले महीने अमेरिका ने कोलंबिया पर नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था, हालांकि उस वक्त प्रतिबंधों को अस्थायी रूप से टाल दिया गया था ताकि सहायता जारी रह सके। कोलंबिया दुनिया में कोकीन का सबसे बड़ा निर्यातक संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया दुनिया में कोकीन का सबसे बड़ा निर्यातक है और कोका पत्तियों की खेती पिछले वर्ष इतिहास के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी।बता दें कि ट्रंप का यह बयान दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद तनाव को और गहरा कर सकता है, खासकर तब जब अमेरिका कोलंबिया को ड्रग्स विरोधी अभियानों के लिए हर साल करोड़ों डॉलर की मदद देता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Donald Trump: ट्रंप ने कोलंबियाई राष्ट्रपति को कहा 'ड्रग डीलर', करोड़ों डॉलर की अमेरिकी मदद रोकने का किया एलान #World #International #SubahSamachar