Tariff On Non-US Movies: अब गैर-अमेरिकी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप? बोले- खत्म हो रहा है हॉलीवुड

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ को लेकर दुनियाभर में हाहाकार मचा है। तमाम देश ट्रंप के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गैर अमेरिकी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि हॉलीवुड मर रहा है। इसलिए यह कदम उठाना जरूरी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश के बाहर निर्मित फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाया जाए। अमेरिकी फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए अन्य देशों द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहनों के कारण अमेरिकी फिल्म उद्योग बहुत तेजी से मर रहा है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। यह अन्य देशों का संगठित प्रयास है। यह बाकी सब चीजों के अलावा संदेश और प्रचार है। ये भी पढ़ें:मैक्सिको में सेना की तैनाती से इनकार पर बिफरे ट्रंप, बोले- शिनबाम नशा तस्करों से डरी हुई हैं ट्रंप ने कहा कि हॉलीवुड और अमेरिका के कई अन्य क्षेत्रों को तबाह किया जा रहा है। इसलिए मैं वाणिज्य विभाग और संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि को अधिकृत करता हूं कि वे हमारे देश में आने वाली किसी भी और सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करें, जो विदेशी धरती पर बनी हैं। हम चाहते हैं कि फिर से अमेरिका में फिल्में बनें। अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह टैरिफ विदेशों में फिल्में बनाने वाली विदेशी या अमेरिकी निर्माण कंपनियों को लक्षित करेगा या नहीं। ये जरूर साफ है कि अमेरिका अपने यहां आने वाली फिल्मों में मामूली कटौती करेगा। ये भी पढ़ें:ट्रंप बोले- कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के लिए सैन्य कार्रवाई की नहीं पड़ेगी जरूरत ट्रंप ने दो अप्रैल को लगाया था जवाबी टैरिफ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दो अप्रैल को भारत और चीन सहित कई देशों पर व्यापक पारस्परिक टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसके बाद नौ अप्रैल को ट्रंप चीन और हॉन्गकॉन्ग को छोड़कर नौ जुलाई तक टैरिफ को 90 दिनों के लिए निलंबित करने की घोषणा की थी। क्योंकि लगभग 75 देशों ने व्यापार सौदों के लिए अमेरिका से संपर्क किया था। हालांकि इन देशों पर लगाया गया 10 प्रतिशत का बेसलाइन टैरिफ अभी भी प्रभावी है। इसके अलावा स्टील, एल्युमीनियम और ऑटो कलपुर्जों पर 25 प्रतिशत शुल्क भी लागू है। संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 05, 2025, 07:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tariff On Non-US Movies: अब गैर-अमेरिकी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप? बोले- खत्म हो रहा है हॉलीवुड #World #International #NonAmericanFilms #TariffsOnFilmProduction #DonaldTrump #InternationalNews #WorldNews #SubahSamachar