डेमोक्रेट्स पर भड़के ट्रंप की हुंकार: फिलिबस्टर को शटडाउन बड़ा बताया, रिपब्लिकन खेमे से कहा- पछतावा होगा जब...

अमेरिका बीते 31 दिनों से शटडाउन की मार झेल रहा है। वर्तमान सरकार देश के इतिहास में हुए रिकॉर्ड 35 दिनों के शटडाउन से केवल चार दिन पीछे है। मौजूदा हालात पर अमेरिकीराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने डेमोक्रेट खेमे के नेता चक शूमर का जिक्र करते हुए शटडाउन को शूमर शटडाउन बताया और रिपबल्किन खेमे के नेताओं से आह्वान किया कि विरोधी गुट के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करें। ट्रंप ने डेमोक्रेट्स का मुकाबला न करने पर आने वाले समय में पछतावा होने की बात भी कही। जानिए ट्रंप ने क्या कहा डेमोक्रेट्स पर इसलिए बिफरे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शटडाउन को लेकर ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'शूमर शटडाउन' के बावजूद, डेमोक्रेट्स मौका मिलते ही फिलिबस्टर (संसदीय प्रक्रिया में अड़चन डालने वाला नियम) खत्म कर देंगे। उन्होंने आगाह किया कि ऐसा होने पर वे सुप्रीम कोर्ट में अपनी तरफ झुकाव रखने वाले जज जोड़ेंगे, देश में दो नए राज्य बनाएंगे और कम से कम 8 नए इलेक्टोरल वोट भी हासिल कर लेंगे। ट्रंप ने अपनी पार्टी के समर्थकों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए लिखा, 'रिपब्लिकन कमजोर या मूर्ख न बनें, लड़कर जीत हासिल करें!' US President Donald Trump posts, "Remember, Republicans, regardless of the Schumer shutdown, the Democrats will terminate the Filibuster the first chance they get. They will pack the Supreme Court, pick up two States, and add at least 8 electoral votes. Their two objectors are… pic.twitter.com/Wa4x1aDKvU — ANI (@ANI) November 1, 2025 संसद से सभी एजेंडे पारित कराएंगे ट्रंप ने कहा कि अगर रिपब्लिकन खेमा डेमोक्रेट्स के खिलाफ मजबूत रुख अपनाए तो देश पर जबरन थोपे गए शटडाउन को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा, हम अपना पूरा एजेंडा संसद से पारित करेंगे। साथ ही अमेरिका को इतना अच्छा बना देंगे कि डेमोक्रेट्स नेताओं को दोबारा इस देश को बर्बाद करने का मौका नहीं मिलेगा। ट्रंप ने मौजूदा संघर्ष को अमेरिकी अस्तित्व की लड़ाई करार दिया आने वाले दिनों में होने वाले संभावित बदलाव की तरफ संकेत करते हुए ट्रंप ने रिपब्लिकन खेमे को आगाह भी किया। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, अगर तुमने फिलिबस्टर खत्म नहीं किया, तो तुम्हें इसका पछतावा होगा! मज़बूत बनो, समझदार बनो, और जीत हासिल करो! यह बात केवल शटडाउन तक सीमित नहीं, बल्कि हमारे देश के अस्तित्व की लड़ाई है।' क्या है अमेरिकी संसद मेंफिलिबस्टर बता दें कि डेमोक्रेट खेमे के सीनेटर चक शूमर शटडाउन के पीछे सबसे अहम किरदार माने जा रहे हैं। गौरतलब है कि अमेरिका में फिलिबस्टर एक संसदीय प्रक्रिया है। इसमें किसी विधायी निकाय के एक या एक से अधिक सदस्य प्रस्तावित विधेयक पर बहस को जानबूझकर इतना लंबा खींचते हैं कि सरकार को अंतिम निर्णय लेने में देरी हो, या विधेयक को पारित होने से रोका जा सके। ये भी दिलचस्प है कि इसी साल अप्रैल माह में अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा भाषण एक डेमोक्रेट नेता ने ही दिया था। ये भी पढ़ें-Cory Booker: कौन हैं कोरी बुकर, जिन्होंने अमेरिकी सीनेट में दिया सबसे लंबा भाषण, 25 घंटे लगातार बोलते रहे अमेरिका में लंबे भाषण का रिकॉर्ड दरअसल,अमेरिका के न्यू जर्सी से डेमोक्रेट पार्टी के सीनेटर कोरी बुकर ने इतिहास रच दिया था। उन्होंने अप्रैल, 2025 में सीनेट में सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड बना दिया। कोरी बुकर ने 25 घंटे लंबा भाषण दिया और वे पूरी रात और मंगलवार की देर रात तक लगातार भाषण देते रहे। कोरी बुकर ने अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी नीतियों पर तीखा हमला बोला। बुकर ने सोमवार शाम में बोलना शुरू किया था और वे कुल 25 घंटे पांच मिनट तक बोले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 05:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World



डेमोक्रेट्स पर भड़के ट्रंप की हुंकार: फिलिबस्टर को शटडाउन बड़ा बताया, रिपब्लिकन खेमे से कहा- पछतावा होगा जब... #World #SubahSamachar