Modi Trump Ties: ट्रंप ने बांधे मोदी की तारीफों के पुल, बोले- प्रधानमंत्री जी आप एक बेहतरीन नेता और खास शख्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच की दोस्तीहमेशा से ही दोनों देशों केहित में बेहतररहा है।वहीं इस दोस्ती का एक अलग रूपपीएम मोदी के अमेरिका के दौरे पर देखने को मिला, जहांडोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्हाइट हाउस मेंपीएम मोदी केस्वागत करने का तरीका इस बात का प्रमाण है किपीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए कितने खास नेताहै। बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी नेअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। मुलाकत के बाद ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना खास दोस्त बताते हुए एक बहुत अच्छानेता कहा। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के अच्छे काम और वैश्विक पहचान की भी तारीफ की। गर्मजोशी से पीएम के गले लगे ट्रंप पीएम मोदी के व्हाइट हाउस में आगमन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप नेगर्मजोशी से उन्हेंगले लगाया। इसके बादट्रंप ने पीएम मोदी सेकहा कि 'हमें आपकी बहुत याद आई'।साथहीउन्होंने अपनी किताब 'आवर जर्नी टुगेदर' पीएम मोदी को उपहार किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी केलिएएक भावपूर्ण संदेश भीलिखा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप एक महान नेता है'। पीएम मोदी को बताया खास व्यक्ति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें मोदी का स्वागत करने में बहुत खुशी हो रही है और वह एक खास व्यक्ति हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी लंबे समय से उनके अच्छे दोस्त हैं। ट्रंप ने यह माना कि मोदी मुझसे कहीं ज्यादा सख्त और बेहतर वार्ताकार हैं, इसमें कोई मुकाबला नहीं है। साथ ही व्हाइट हाउस में जब पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप मिले, तो दोनों ने गले लगाया। ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच "महान एकता और महान मित्रता" है, जो दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाती है। अमेरिका-भारत के एकजुटता पर जोर राष्ट्रपति ट्रंप ने आगेकहा कि देशों के रूप में एकजुट रहना बहुत ज़रूरी है। बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस में वापस देखकर खुशी जताई और कहा कि भारत और अमेरिका अपनी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते रहेंगे, जैसे पहले दोनों देशों के बीच विश्वास और उत्साह था। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि भारत के लोगों ने उन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए भी सेवा देने का मौका दिया है, जो कि 60 साल बाद हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 12:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Modi Trump Ties: ट्रंप ने बांधे मोदी की तारीफों के पुल, बोले- प्रधानमंत्री जी आप एक बेहतरीन नेता और खास शख्स #World #International #PmModi'sUsVisit #PmNarendraModi #DonaldTrump #WhiteHouse #India-usRelations #PmModiDonaldTrump #Washington #PmModiInWhiteHouse #SubahSamachar