US: संयुक्त सत्र में ट्रंप ने पढ़ा जेलेंस्की का पत्र, कहा- वह युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत को तैयार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (भारतीय समयानुसार) को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से व्हाइट हाउस में हुई तकरार को लेकर बात की। ट्रंप ने कहा कि मुझे जेलेंस्की का एक पत्र मिला है। पत्र में जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत की इच्छा जताई है। ट्रंप ने कहा कि हमारे प्रशासन को इस बात के भीमजबूत संकेत मिले हैं कि रूस शांति के लिए तैयार है। संबोधन के दौरान जेलेंस्की का पत्र पढ़ते हुए ट्रंप ने कहा कि स्थायी शांति लाने के लिए यूक्रेन जल्द से जल्द बातचीत की मेज पर आने के लिए तैयार है। यूक्रेन के लोगों से ज्यादा कोई भी शांति नहीं चाहता है। जेलेंस्की ने सुरक्षा गारंटी के बदले खनिजों पर समझौते पर हस्ताक्षर करने पर सहमति जताई थी। पत्र में जेलेंस्की ने कहा कि मैं और मेरी टीम स्थायी शांति के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के मजबूत नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हैं। हम वास्तव में इस बात की सराहना करते हैं कि अमेरिका ने यूक्रेन की संप्रभुता और स्वतंत्रता को बनाए रखने में कितना कुछ किया है। खनिजों और सुरक्षा पर समझौते के संबंध में यूक्रेन किसी भी समय उस पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है जो आपके लिए सुविधाजनक हो। व्हाइट हाउस की बैठक में हुआ था तनाव पिछले दिनों व्हाइट हाउस में जेलेंस्की, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच हुई बैठक में तनाव हुआ था। बैठक में जेलेंस्की ने यूक्रेन के युद्ध प्रयासों के लिए अधिक अमेरिकी समर्थन की मांग की, लेकिन चर्चा जल्द ही तनावपूर्ण हो गई थी। डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से पूछा कि क्या यूक्रेन रूस को कुछ क्षेत्रीय बलिदान देने के लिए तैयार है। इस दौरान जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिकी सहायता का आभार न दिखाने का आरोप लगाया। यह बहस तब और बढ़ गई, जब ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। इस दौरान जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि रूस का आक्रमण भविष्य में अमेरिका को भी प्रभावित कर सकता है। इस पर ट्रंप ने बैठक को अचानक खत्म कर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: संयुक्त सत्र में ट्रंप ने पढ़ा जेलेंस्की का पत्र, कहा- वह युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत को तैयार #World #International #Us #DonaldTrump #VolodymyrZelenskyy #TrumpZelenskyClash #UsCongressSpeech #InternationalNews #WorldNews #SubahSamachar