Trump Tariff: ट्रंप ने महंगाई के दबाव को कम करने के लिए बीफ, कॉफी और ट्रॉपिकल फलों से हटाए टैक्स; राहत की आस
अमेरिका में बढ़ती महंगाई और उपभोक्ताओं की शिकायतों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा आर्थिक कदम उठाते हुए बीफ, कॉफी और ट्रॉपिकल फलों पर लगे शुल्क खत्म कर दिए हैं। शुक्रवार को जारी एक कार्यकारी आदेश के जरिए ट्रंप प्रशासन ने इन प्रमुख खाद्य वस्तुओं को आयात शुल्क से मुक्त करने की घोषणा की। ट्रंप के इस फैसले का मकसद रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजों की कीमतों में राहत पहुंचाना है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से उपभोक्ता लगातार महंगाई को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे थे। खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों ने लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाला है और यह मुद्दा आम अमेरिकी परिवारों की प्राथमिक चिंता बन गया है। हालिया चुनावों ने बढ़ाया दबाव रिपोर्टों के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में हुए ऑफ-ईयर चुनावों में मतदाताओं ने साफ तौर पर महंगाई और आर्थिक दबाव को अपनी सबसे बड़ी चिंता बताया था। इसका सीधा असर चुनावी नतीजों पर पड़ा, जहां वर्जीनिया और न्यू जर्सी में डेमोक्रेट्स को बड़ी जीत मिली। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह परिणाम ट्रंप प्रशासन पर आर्थिक मोर्चे पर तेजी से कदम उठाने का दबाव बढ़ा रहे थे। उपभोक्ताओं को सीधे मिलेगी राहत ट्रंप के इस निर्णय के बाद बीफ, कॉफी और ट्रॉपिकल फलों जैसे कि अनानास, आम और केले की आयात लागत घटेगी, जिससे आने वाले समय में अमेरिकी बाजार में इन उत्पादों की कीमतों में कमी देखी जा सकती है। यह आदेश उस घोषणा के बाद आया है जिसमें ट्रंप प्रशासन ने इक्वाडोर, ग्वाटेमाला, अल साल्वाडोर और अर्जेंटीना के साथ कृषि उत्पादों पर आयात शुल्क घटाने के लिए प्रारंभिक समझौते किए हैं। ट्रंप पहले ही संकेत दे चुके थे कि वे कॉफी पर टैरिफ कम करके इसकी सप्लाई बढ़ाना चाहते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 04:31 IST
Trump Tariff: ट्रंप ने महंगाई के दबाव को कम करने के लिए बीफ, कॉफी और ट्रॉपिकल फलों से हटाए टैक्स; राहत की आस #World #International #TrumpTariff #SubahSamachar
