US: गोल्ड कार्ड वीजा से मिलने वाली रकम से कर्ज निपटाने की योजना में ट्रंप; पहली कैबिनेट बैठक में कही बड़ी बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की कैबिनेट बैठक में गोल्ड कार्ड वीजा बेचना शुरू करने की बात की। देखा जाए तो ट्रंप का ये सुझाव अमेरिका पर से भारी कर्ज को चुकाने का एक बड़े कदम के तौर पर साबित हो सकता है। हालां किट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की कैबिनेट की पहली बैठक के दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि संघीय खजाने के लिए उत्पन्न नए राजस्व का इस्तेमाल देश के कर्ज का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है। ट्रंप शुरू करेंगे गोल्ड कार्ड वीजा बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपने बुधवार को घोषणा की कि वह गोल्ड कार्ड वीज़ा बेचना शुरू करेंगे, जिसका मूल्य 5 मिलियन डॉलर होगा। इसकेजरिए निवेशकों को अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने का एक नया रास्ता मिलेगा। यह पहल 35 साल पुराने EB-5 वीज़ा कार्यक्रम की जगह लेगी, जो निवेशकों को अमेरिकी वीज़ा प्रदान करता है यदि वे किसी कंपनी में निवेश करके 10 लोगों को रोजगार देते हैं। अमेरिका का कर्ज चुकाएंगे ट्रंप दूसरे कार्यकाल की कैबिनेट बैठक में ट्रंप ने कहा कि अगर 1 मिलियन गोल्ड कार्ड बेचे जाते हैं, तो यह 5 ट्रिलियन डॉलर का राजस्व उत्पन्न कर सकता है, जिसे देश के कर्ज को कम करने में इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे कंपनियां नए कर्मचारियों के लिए वीज़ा प्राप्त कर सकती हैं, और इस पहल से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि अमीर लोग और सफल व्यवसायी अमेरिका में निवेश करेंगे और रोजगार सृजन करेंगे। ग्रीन कार्ड से सख्त नियम गोल्ड कार्ड में हालांकि ट्रंप ने तो ये भी कहा किगोल्ड कार्ड कार्यक्रम, जो ग्रीन कार्ड जैसा काम करेगा, निवेशकों के लिए ज्यादा कड़े नियमों के साथ आएगा ताकि धोखाधड़ी और अन्य गलत कामों से बचा जा सके। इसमें नागरिकता का रास्ता भी शामिल होगा, जो EB-5 कार्यक्रम से अलग है। उन्होंने यह सुझाव दिया कि यह कार्यक्रम चीन और ईरान के नागरिकों के लिए कुछ प्रतिबंधों के साथ हो सकता है, लेकिन इसे देशों के हिसाब से सीमित नहीं किया जाएगा। हॉवर्ड लुटनिक ने दी प्रतिक्रिया इस नई पहल के बारे में वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि यह कार्यक्रम EB-5 वीज़ा कार्यक्रम से बेहतर होगा, जो अब तक सही तरीके से लागू नहीं किया गया था। ट्रम्प ने कहा कि गोल्ड कार्ड के लिए योग्य लोगों की जांच एक प्रक्रिया से गुजरनी होगी, और यह कार्यक्रम अमेरिका में निवेश करने वाले धनी व्यक्तियों और टैलेंटेड लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 27, 2025, 04:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: गोल्ड कार्ड वीजा से मिलने वाली रकम से कर्ज निपटाने की योजना में ट्रंप; पहली कैबिनेट बैठक में कही बड़ी बात #World #International #America #DonaldTrump #GoldCardVisa #GreenCard #CabinetMeeting #SubahSamachar