ट्रंप टैरिफ: बनारस के व्यापारियों का विरोध...ट्रंप के पोस्टर जलाए, डोनाल्ड की नीति को बताया दमनकारी; बहिष्कार

Varanasi News: अमेरिका के भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के फैसले के खिलाफ जिले के व्यापारियों ने बुधवार को विरोध दर्ज कराया। लहुराबीर के आजाद चौराहे पर व्यापारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी की और और उनका पोस्टर जलाकर आक्रोश जताया। जिला उद्योग सर्व समाज और महिला व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि अमेरिका की यह नीति एकतरफा और दमनकारी है। टैरिफ बढ़ने से भारतीय निर्यातकों को नुकसान हो रहा है। विशेषकर वस्त्र, हस्तशिल्प और कृषि उत्पादों के व्यापारी सबसे अधिक प्रभावित होंगे। इन क्षेत्रों से पूर्वांचल के लाखों कारीगरों और व्यापारियों की रोजीरोटी जुड़ी है। युवा व्यापार वाराणसी के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि ट्रंप प्रशासन भारत पर अपनी शर्तें थोपना चाहता है, लेकिन भारतीय व्यापारी इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि अमेरिका की इस नीति का सख्त जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक सामान, फास्ट फूड ब्रांड्स और उपभोक्ता वस्तुओं का व्यापारी समुदाय बहिष्कार करेगा। आजाद चौराहे पर हुए इस प्रदर्शन में व्यापारी संगठनों के बैनर और पोस्टर लिए प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप वापस जाओ के नारे लगाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 21:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ट्रंप टैरिफ: बनारस के व्यापारियों का विरोध...ट्रंप के पोस्टर जलाए, डोनाल्ड की नीति को बताया दमनकारी; बहिष्कार #CityStates #Varanasi #TrumpTariffNews #DonaldTrump #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar