Trump Warns Hamas: 'सभी बंधकों को तत्काल रिहा करें.. केवल बीमार लोग... शव रखते हैं', ट्रंप का दो टूक संदेश

पश्चिम एशिया में इस्राइल और हमास के हिंसक संघर्ष के बाद उपजी मानवीय त्रासदी नजदीकी भविष्य में खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे। फिलहाल, छह हफ्ते का युद्धविराम है, लेकिन हमास ने सभी बंधकों को रिहा नहीं किया है। अब ताजा घटनाक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को अंतिम चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा करना ही होगा। अमेरिकाइस्राइल को वह सब कुछ भेज रहा है, जिससे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को हमास को गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों की रिहाई की चेतावनी से पहले व्हाइट हाउस में आठ पूर्व बंधकों के साथ मुलाकात की। इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, वे इस्राइल को वह सब कुछ भेज रहे हैं जो उसे काम पूरा करने के लिए चाहिए। रिहाई न करने पर हमास को अंजाम भुगतने की चेतावनी अमेरिकी राष्ट्रपति ने तल्ख अंदाज में कहा, 'सभी बंधकों को तत्काल रिहा करें, बाद में नहीं जिन लोगों की आपने हत्या की है, उनके शवों को तुरंत वापस करें।' ट्रंप ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हुए कहा, रिहाई न करने पर आपका (हमास) काम खत्म हो जाएगा। ट्रंप ने हमास की मानसिकता को घृणित बताते हुए कहा, 'केवल बीमार और विकृत लोग ही शव रखते हैं आप बीमार और विकृत हैं!' अमेरिका नेहमास के साथ सीधी बातचीत के लिए भेजा दूत ट्रंप ने बंधकों की रिहाई के लिए तीखे शब्दों में 'अंतिम चेतावनी' के साथ दो टूक संदेश दिया। इससे पहले व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की कि ट्रंप ने हाल ही में हमास के साथ अभूतपूर्व सीधी बातचीत के लिए एक दूत भेजा है। टकराव बढ़ने का खतरा क्यों बता दें किइस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते का पहला चरण एक मार्च को खत्म हो गया। दूसरे चरण के लिए दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन सकी है।इस्राइल चाहता है कि गाजा में संघर्ष विराम के पहले चरण को रमजान तक बढ़ाया जाए। हालांकि, हमास ने बातचीत पर जोर दिया और सीजफायर की समयसीमा बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया।समझौते का जो दूसरा चरण लागू किया जाना है, उसमें गाजा में बचे हुए सभी जीवित बंधकों की वापसी और क्षेत्र से सभी इस्राइली सैनिकों को वापस बुलाया जाना शामिल है। बंधकों की रिहाई के अलावा भावुक वीडियो का टखौफनाक खेल' इससे पहले हमास ने दो-तीन मार्च को बंधकों का एक वीडियो जारी किया है। इसमें दो बंधक भाइयों को दिखाया गया है। इनमें से एक भाई को शनिवार को रिहा कर दिया गया, जबकि दूसरा अभी भी हमास की कैद में है। इस्राइल ने इस वीडियो को 'माइंड गेम' बताया और कहा कि इस तरह की गतिविधि से हमास ध्यान भटकाने की ताक में है। इससे पहले हमास नेबीते 27-28 फरवरी को युद्ध विराम के पहले चरण के समाप्त होने से कुछ दिन पहले चार मृत बंधकों के शव लौटाए थे। हमास ने सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में रेड क्रॉस शव सौंपे, जिसे मिस्र के मध्यस्थों के माध्यम से इस्राइलभेजा गया।बाद में इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी इसकी पुष्टि की थी। संबंधित वीडियो--

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 06, 2025, 05:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Trump Warns Hamas: 'सभी बंधकों को तत्काल रिहा करें.. केवल बीमार लोग... शव रखते हैं', ट्रंप का दो टूक संदेश #World #International #SubahSamachar