Trump: 'एपस्टीन के खिलाफ एफबीआई के मुखबिर थे ट्रंप', अमेरिका की प्रतिनिधि सभा के स्पीकर का बड़ा बयान

अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा के स्पीकर माइक जॉनसन ने दावा किया है कि जेफ्री एपस्टीन मामले में राष्ट्रपति ट्रंप एफबीआई के मुखबिर थे। जॉनसन का यह बयान ऐसे समय आया है, जब ट्रंप ने कहा है कि एपस्टीन मामला डेमोक्रेटिक पार्टी का धोखा है। दरअसल अमेरिका में एपस्टीन मामले से जुड़ीं फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग लगातार उठ रही है। इसके चलते सरकार पर दबाव बढ़ रहा है। माइक जॉनसन ने कही ये बात इस मामले को लेकर जब अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के स्पीकर माइक जॉनसन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि'वे (ट्रंप) ये नहीं कह रहे कि एपस्टीन ने छल किया, यह बहुत बड़ा गुनाह है। जब उन्होंने एपस्टीन के खिलाफ अफवाहें सुनीं तो ट्रंप ने अपने मार ए लागो रिजॉर्ट से जेफ्री एपस्टीन को निकाल दिया था। एपस्टीन के खिलाफ ट्रंप एफबीआई के मुखबिर भी रहे। राष्ट्रपति की पीड़ित महिलाओं के प्रति गहरी संवेदना है।'। हालांकि अभी तक व्हाइट हाउस ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ये भी पढ़ें-Ukraine Conflict:ट्रंप ने माना रूस यूक्रेन युद्ध रोकने में रहे असफल, कहा- नहीं कर पाया अपना वादा पूरा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 09:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Trump: 'एपस्टीन के खिलाफ एफबीआई के मुखबिर थे ट्रंप', अमेरिका की प्रतिनिधि सभा के स्पीकर का बड़ा बयान #World #International #DonaldTrump #JeffreyEpstein #MikeJohnson #SubahSamachar