सत्य आत्मा का सौंदर्य है : बालेश जैन

शाहपुर। कस्बे में दशलक्षण पर्व के पांचवे दिन जैन मंदिरों में उत्तम सत्य धर्म की विशेष पूजा करने के साथ श्रीजी का अभिषेक व शांति धारा की गई । संरक्षक बालेश जैन ने कहा कि सत्य आत्मा का सौंदर्य होता है। श्री पदम प्रभु जिनालय, श्री नेमिनाथ जिनालय, श्री शांतिनाथ जिनालय व मुनि सुव्रतनाथ मान स्तंभ पर जैन समाज के श्रद्धालुओं ने श्री जी का अभिषेक किया। संरक्षक ने बताया कि दशलक्षण पर्व के अंतर्गत पांचवे दिन उत्तम सत्य धर्म की पूजा की जाती है। सत्य आत्मा का सौंदर्य है। जो मनुष्य जीवन में सत्य बोलता है वह कभी दुखी नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सत्य कुछ समय के लिए विचलित कर सकता है, किंतु पराजित नहीं कर सकता। ज्ञान वर्ग पहेली में श्रेणिक जैन व शैली जैन ने प्रथम अमित जैन विक्की ने द्वितीय व अभिषेक जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 18:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सत्य आत्मा का सौंदर्य है : बालेश जैन #TruthIsTheBeautyOfTheSoul:BaleshJain #SubahSamachar