मुस्तफा मामले में सच्चाई बाहर आनी चाहिए : कंग

-आप सांसद ने की मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, हरियाणा चाहता है सीबीआई जांच---अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में सियासत जारी है। इस मामले में अब आम आदमी पार्टी के सांसद मालविंदर सिंह कंग ने इसमें निष्पक्ष जांच की मांग की है। कंग ने कहा कि यह बहुत ही संवदेनशील मामला है और इस मामले में कई तरह के गंभीर आरोप लग रहे हैं। इसलिए इस मामले में सच्चाई बाहर आनी चाहिए। इस मामले में निष्पक्ष जांच की जरूरत है। दरअसल इस मामले में खुद को डीजीपी के मृतक बेटे का दोस्त बताने वाले शिकायतकर्ता शमशुद्दीन के पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आए हैं। इस केस के बीच अचानक उसकी कई तस्वीरें अकाली व आप के वरिष्ठ नेताओं के साथ वायरल हो गई हैं जबकि डीजीपी का परिवार कांग्रेस से ताल्लुक रखता है। आरोप है कि बेटे की मौत के बाद यह केस डीजीपी के परिवार को फंसाने और डीजीपी की पूर्व मंत्री रहीं पत्नी रजिया सुल्ताना की छवि खराब करने की साजिश है। उधर, डीजीपी के मृतक बेटे के दो वीडियो सामने आ चुके हैं। एक वीडियो में वह परिजनों पर प्रताड़ित करने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाता है और दूसरे वीडियो में उन्हें क्लीन चिट देता है। बेटा नशा का आदी भी बताया जा रहा है। इसलिए हरियाणा सरकार इस संवेदनशील मामले की जांच सीबीआई को सौंपना चाहती है। आप सांसद ने भी अब इस मामले की निष्पक्षता से जांच करने की बात कही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 21:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुस्तफा मामले में सच्चाई बाहर आनी चाहिए : कंग #TruthMustComeOutInMustafaCase:Kang #SubahSamachar