सांगा पर 'संग्राम' का सच: मुगल बादशाह को भारत आने का मिला था न्योता? जानें क्या कहते हैं राजस्थान के इतिहासकार
राजस्थान विश्वविद्यालय में इतिहास पर पीएचडी कर चुके प्रोफेसर वेदप्रकाश शर्मा ने बाबरनामा और अन्य ऐतिहासिक दस्तावेजों के हवाले से इस बारे में कुछ अहम जानकारियां साझा कीं। सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राज्ससभा में मेवाड़ के शासक रहे महाराणा सांगा को लेकर जो बयान दिया, उस पर देश भर से तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। सिर्फ राजनेता ही नहीं इतिहासकार भी सुमन के इस बयान को खारिज कर रहे हैं। सुमन ने राज्यसभा में बयान दिया था कि हिंदुस्तान में बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन इतिहासकार प्रोफेसर वेदप्रकाश शर्मा ने बाबरनामा और अन्य ऐतिहासिक दस्तावेजों के हवालेइस बयान को गलत बताया है। उन्होंने कहा, महाराणा सांगा भारतीय इतिहास के एक अमरवीर थे, जिन्होंने 1517 में खातोली और 1518 में बाड़ी के युद्ध में इब्राहिम लोदी को पराजित किया तथा फरवरी, 1527 में बाबर को कड़ी चुनौती दी। शर्मा ने कहा कि खातोली और खंडार जैसे युद्धों में लोदी को बुरी तरह पराजित करने के बाद भी क्या सांगा को लोदी को हराने के लिए बाबर को बुलाने की जरूरत थी। यह भी पढ़ें:ग्राम केरू में अवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, 27 पक्की दुकानें ध्वस्त, 5 बीघा जमीन मुक्त कराई
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 08:09 IST
सांगा पर 'संग्राम' का सच: मुगल बादशाह को भारत आने का मिला था न्योता? जानें क्या कहते हैं राजस्थान के इतिहासकार #CityStates #Jaipur #Rajasthan #MughalEmperor #RajasthanHistorian #ProfessorVedprakashSharma #Baburnama #RajasthanLatestNews #SangaControversy #TruthOfSangaWar #SubahSamachar