Etawah News: सेंट्रल बैंक में सेंध लगाने का प्रयास, शोर मचाने पर भागे बदमाश

भरथना (इटावा)। गिरधारीपुरा स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में शुक्रवार रात अराजकतत्वों ने सेंध लगाने का प्रयास किया। पड़ोसी ने शोर मचाया तो बदमाश भाग गए। गिरधारीपुरा में मंदिर दानसहाय के पास सेंट्रल बैंक की शाखा है। शुक्रवार रात कुछ लोग बैंक के पीछे की दीवार का प्लास्टर तोड़कर ईंट निकाल रहे थे। इसी बीच बैंक के पास ही रहने वाला युवक बाहर निकला। उसने बैंक में सेंध लगाए जाने की शंका पर शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गई। यह देखकर अराजकतत्व भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही शाखा के असिस्टेंट मैनेजर सुरेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बैंक के पीछे की जगह खाली पड़ी है। इसमें सेंध लगाने का प्रयास किया गया। पड़ोसी युवक की समझदारी से बड़ी घटना होने से बच गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, एसएसआई जय सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी मलोक चंद्र पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। सीओ ने बैंक के चारों ओर लाइटें और सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etawah News: सेंट्रल बैंक में सेंध लगाने का प्रयास, शोर मचाने पर भागे बदमाश #EwCrimeCentralBank #SubahSamachar