TSPSC Group 3 Notification 2023: तेलंगाना लोक सेवा आयोग में बंपर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

TSPSC Group 3 Recruitment 2023: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने विभिन्न विभागों में ग्रुप-3 सेवा भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 23 फरवरी तक है। उम्मीदवारों को इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाना होगा। TSPSC Group 3 की इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न विभागों में कुल 1365 रिक्तियों को भरना है। रिक्तियों की विस्तृत अधिसूचना, आयु, वेतनमान, समुदाय, शैक्षिक योग्यता और अन्य विस्तृत निर्देश आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एक बार इसे पढ़ लेना चाहिए। बता दें कि आयोग अभी वर्तमान में ग्रुप 2 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर रहा है। टीएसपीएससी ग्रुप 2 भर्ती अभियान का उद्देश्य ग्रुप 2 सेवाओं के तहत विभिन्न विभागों में कुल 783 पदों को भरना है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीआरटी/ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) द्वारा किया जाएगा। पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। योग्य उम्मीदवार 16 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 10:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




TSPSC Group 3 Notification 2023: तेलंगाना लोक सेवा आयोग में बंपर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन #GovernmentJobs #Jobs #National #TspscGroup3Notification2023 #TspscGroup3 #Tspsc #SubahSamachar