चलती ट्रेन में विवाहिता से दरिंदगी: TTE ने महिला को बेहोश कर किया सामूहिक दुष्कर्म, पास में ही था उसका बेटा

संभल के चंदौसी रेलवे स्टेशन से सूबेदारगंज जाने के लिए 16 जनवरी की रात लिंक एक्सप्रेस (ट्रेन) में बैठी महिला को परिचित टीटीई ने पानी में नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद टीटीई व उसके साथी ने महिला से दुष्कर्म किया। 21 जनवरी को महिला नेजीआरपी में टीटीई राजू सिंह व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शनिवार की शाम एसपी जीआरपी मुरादाबाद अपर्णा गुप्ता रेलवे स्टेशन पहुंची और महिला के बयान दर्ज किए। महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चलती ट्रेन में विवाहिता से दरिंदगी: TTE ने महिला को बेहोश कर किया सामूहिक दुष्कर्म, पास में ही था उसका बेटा #CityStates #Sambhal #Moradabad #UttarPradesh #UpNews #CrimeNews #UpPolice #IndianRailways #LinkExpress #Lci1 #SubahSamachar