घर के आंगन में लगी तुलसी देती है ये शुभ संकेत, मां लक्ष्मी रहती हैं हमेशा प्रसन्न
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पूजनीय और पवित्र माना जाता है। इससे अलावा तुलसी का पौधा देवी लक्ष्मी का साक्षात रूप मान जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिन घरों में तुलसी का पौधा होता है, वहां पर हमेशा माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। तुलसी का पौधा अगर हरा-भरा और चमकदार दिखाई दे तो यह एक बड़ा संकेत होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि तुलसी के पौधा कुछ खास तरह का संकेत देता है, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि कराता है। आइ जानते हैं तुलसी के पौधे से किस-किस तरह का शुभ संकेत मिलता है। तुलसी के पौधे का हरा-भरा होने का क्या मतलब तुलसी के पौधे का हरा-भरा होने पर कुछ शुभ संकेत मिलता है। जिन घरों में तुलसी का पौधा हरा-भरा होता है वहां पर सकारात्मक ऊर्जा रहती है। तुलसी के पौधा हरा-भरा होने पर व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकार मिलता है। जीवन में सुख-समृद्धि और तरक्की के संकेत है। Student Life Routine:दैनिक जीवन की ये अच्छी आदतें विद्यार्थियों को बनाती हैं होनहार, जानें सफलता का मंत्र तुलसी का पास दूर्वा घास का उगना जब कभी तुलसी के पास दूर्वा घास उगे तो इसे शुभ संकेत माना जाता है। इससे जीवन में विध्न दूर होते हैं और घर पर किसी तरह का शुभ संकेत माना जाता है। इससे आपके घर माता लक्ष्मी के आगमन की तरफ संकेत हैं। तुलसी के पौधे में मंजरी का आना तुलसी से पौधे में बिना मौसम के अगर मंजरी आ जाए तो यह शुभ संकेत है। बिना मौसम के तुलसी के पौधे में मंजरी का आना सुख-समृद्धि में वृद्धि के संकेत हैं। इससे परिवार में नौकरी, धन और संपत्ति से जुड़े कुछ अवसरों में वृद्धि की संभावना है। तुलसी के पौधे का तेजी से बढ़ना जब कभी तुलसी का पौधा तेजी से बढ़ने से तो यह शुभ संकेत है। इससे भाग्य में वृद्धि और जीवन में सफलता प्राप्ति के संकेत हैं। मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा मिलती है। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 15:29 IST
घर के आंगन में लगी तुलसी देती है ये शुभ संकेत, मां लक्ष्मी रहती हैं हमेशा प्रसन्न #Religion #TulsiPlant #SubahSamachar
