Tunisha Sharma: 'मेरी बहन जैसी थी तुनिशा...', शीजान की बहन का दावा- एक्ट्रेस के परिवार संग नहीं थे अच्छे संबंध
तुनिशा शर्मा की हत्या के बाद इस मामले में कई मोड़ सामने आ चुके हैं। हाल ही में शीजान के वकील ने कहा था कि शीजान की मानसिक स्थिति सही नहीं है और आगे के मामले पर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। आज यानि सोमवार को शीजान की बहनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि तुनिशा के उनके परिवार के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। वहीं शीजान की बहन फलक नाज का कहना है कि उनका तुनिशा के साथ बहन का रिश्ता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 11:44 IST
Tunisha Sharma: 'मेरी बहन जैसी थी तुनिशा...', शीजान की बहन का दावा- एक्ट्रेस के परिवार संग नहीं थे अच्छे संबंध #Television #National #TunishaSharma #TunishaSharmaSerial #TunishaSharmaNews #तुनिषाशर्मा #तुनिशाशीजान #SubahSamachar