Tunisha Sharma Death: पिता की याद में भावुक पोस्ट करती थीं तुनिशा, देखकर नहीं रोक पाएंगे आंसू
'अली बाबा' की लीड एक्ट्रेस तुनिशाशर्मा इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन अपने पीछे तमाम किस्से छोड़ गई हैं। उन्होंने सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, जिसके बाद उनके परिजन और फैंस बेहद दुखी हैं। इस बीच यह बात सामने आई है कि तुनिशा अपने पिता को लेकर बेहद भावुक थीं और उनकी याद में सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट करती थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 11:53 IST
Tunisha Sharma Death: पिता की याद में भावुक पोस्ट करती थीं तुनिशा, देखकर नहीं रोक पाएंगे आंसू #Entertainment #TunishaSharmaSuicideCaseUpdate #TunishaSharmaMother #TunishaSharmaFatherDeath #SubahSamachar