Tunisha Sharma Case: तुनिशा शर्मा की मां ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ड्रग्स लेता था शीजान खान
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा आत्महत्या केस में हर दिन नया अपडेट सामने आ रहा है। एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा ने अब इस केस के आरोपी शीजान खान पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। वनिता के दावे के मुताबिक शीजान ड्रग्स का सेवन किया करता था। हाल ही में वलिव पुलिस ने तुनिशा की मां, उनके मामा पवन शर्मा और ड्राइवर को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। यह भी पढ़ें-Bigg Boss 16:'तुम सबसे कमजोर खिलाड़ी' सुंबुल से फिर भिड़े शालीन भनोट, 'इमली' ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब बता दें कि टीवी शो अली बाबा के सेट पर 24 दिसंबर को तुनिशा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। एक्ट्रेस की मौत के बाद उनकी मां ने शीजान के खिलाफ केस दर्ज कराया था। वनिता शर्मा का आरोप था कि शीजान की ओर से ब्रेकअप करने के बाद उनकी बेटी डिप्रेशन में आ गई थी। साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि शीजान के उकसावे के बाद उनकी बेटी ने यह कदम उठाया है। यह भी पढ़ें-Tunisha Suicide Case:सोफिया हयात का शो मेकर्स पर बड़ा आरोप, कहा- तुनिशा शर्मा के सुसाइड के जिम्मेदार एनएनआई से बात करने के दौरान वनिता ने दावा किया कि शीजान ड्रग्स का आदि था। वहीं, इससे पहले तुनिशा के मामा पवन शर्मा भी एक्टर पर कई बड़े आरोप लगा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने बताया था कि शीजान के संपर्क में आने के बाद तुनिशा के रहन-सहन का तरीका काफी बदल गया था। उन्होंने बताया था कि शीजान से दोस्ती के बाद तुनिशा हिजाब पहनने लगी थी। इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया था कि शीजान के कई लड़कियों के साथ संबंध भी हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की तेजी से जांच कर रही है। पुलिस जून से लेकर दिसंबर के शीजान और तुनिशा के बीच हुई व्हाट्सएप चैट को खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक आगे की जांच में यह चैट अहम कड़ी साबित हो सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 18:51 IST
Tunisha Sharma Case: तुनिशा शर्मा की मां ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ड्रग्स लेता था शीजान खान #Television #National #TunishaSharma #SheezanKhan #SubahSamachar