Nainital News: 50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में तुषार ने बाजी मारी

रामनगर। छोई स्थित रिजॉर्ट के स्विमिंग पुल में तैराकी की प्रतियोगिता आयोजित कराई। इसमें राइंका के 10 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अंडर 17 बालक वर्ग 50 मीटर फ्री स्टाइल में राइंका मोहन के तुषार ने प्रथम, राइंका छोई के शिवम सिंह ने द्वितीय, राइंका चुकुम के हिमांशु ने तृतीय स्थान पाया। वहीं 100 मीटर फ्री स्टाइल में राइंका मोहन के तुषार ने प्रथम, राइंका छोई के देव सिंह नेगी ने द्वितीय, राइंका चुकुम के हर्षित ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर 17 बालिका 50 मीटर फ्री स्टाइल में मोहान राइंका की शालू चयनित हुई। इस दौरान भुवन चंद्र पांडे, उमेश चंद्र, नवीन चंद्र जोशी, तनुजा लता, परमजीत रावत, प्रखर पांडे आदि मौजूद रहे। संवाद छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया जागरूकरामनगर। पीएनजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सूचना के अधिकार अधिनियम के प्रति जागरूक किया। शहीद चौक पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने इस अधिनियम के कारण प्रशासन में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व बढ़ने की जानकारी दी। इस दौरान प्राचार्य प्रो.एमसी पांडेय डॉ.शिप्रा पंत, डॉ. डीएन जोशी, हिमांशी, अमित, साक्षी, दीपक, दीपांशु आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: 50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में तुषार ने बाजी मारी #TusharWinsThe50mFreestyleSwimmingEvent #SubahSamachar