Double Century: वनडे में 12 दोहरे शतक में से सात भारतीयों के नाम, मैक्सवेल के नाम डबल सेंचुरी का अनूठा रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाना किसी बल्लेबाजके करियर का सबसे बड़ा मुकाम माना जाता है। अब तक इस फॉर्मेट में कुल 12 बार बल्लेबाजोंने डबल सेंचुरी बनाई है, और इसमें से सात बार भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा किया है। यहटीम इंडिया की बल्लेबाजीताकत का बड़ा सबूत है। हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल दोहरे शतक का भी अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं। आज ही के दिन 2012 में मैक्सवेल ने अपना पहला वनडे खेला था और 13 साल बाद वह दोहरे शतक के मामले में एक बेहतरीन रिकॉर्ड के मालिक हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 10:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Double Century: वनडे में 12 दोहरे शतक में से सात भारतीयों के नाम, मैक्सवेल के नाम डबल सेंचुरी का अनूठा रिकॉर्ड #CricketNews #International #OdiDoubleCenturies #IndianBatters #RohitSharma264 #SachinTendulkar200 #VirenderSehwag219 #IshanKishan210 #ShubmanGill208 #GlennMaxwell201* #SubahSamachar