Panchkula News: एफआईआर रद्द करवाने के नाम पर बीस लाख ठगे

संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। वर्ष 2016 में तत्कालीन पंजाब रोडवेज के इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह पर दर्ज एफआईआर रद्द कराने की एवज में बीस लाख ठगने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने नामजद किया है। थाना कैंटोनमेंट पुलिस इस मामले में नामजद जिला कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के गांव जैनपुर निवासी रंजीत सिंह और जंडियाला गुरु निवासी दलबीर सिंह की तलाश कर रही है। एसीपी शिवदर्शन ने बताया कि लोहारका रोड स्थित इम्पीरियल सिटी निवासी गुरदीप सिंह ने कैंटोनमेंट थाने की पुलिस को बताया कि वे पंजाब रोडवेज में नौकरी कर चुके है। 30 जून 2018 में वे विभाग से सेवानिवृत्त हो गए थे। साल 2016 में विजिलेंस ब्यूरो ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। केस की पैरवी के दौरान उनकी मुलाकात उक्त दोनों आरोपियों से हुई। आरोपियों ने बताया था कि वे विजिलेंस के कई अफसरों को जानते हैं। वे उनकी एफआईआर रद्द करवा सकते हैं। इसकी एवज में आरोपियों ने उनसे बीस लाख रुपये लिए। काफी समय समय बीत जाने के बावजूद आरोपियों ने न एफआईआर रद्द करवाई और न ही पैसे वापस किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 20:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: एफआईआर रद्द करवाने के नाम पर बीस लाख ठगे #TwentyLakhsWereCheatedInTheNameOfGettingFIRCancelled #SubahSamachar