कुश्ती में मुड़ी गरदन, पहलवान की मौत: सूर्यगढ़ा के अखाड़े में हर दांव पर बज रहीं तालियां उसकी मौत पर भी बजीं
सूर्यगढ़ा के हुसैना गांव में वसंत पंचमी पर दंगल हुआ। हर दांव पर तालियां बज रही थीं। शिवनार का त्रिपुरारि कमजोर तो पड़ रहा था, मगर चित नहीं हो रहा था। मगर, इस बार सामने वाले पहलवान ने ऐसा दांव खेला कि सिर को दोनों जांघों से पकड़ते हुए पूरा शरीर पलटकर चित कर दिया। यह दांव पहले भी चला था, मगर त्रिपुरारि ने खुद को चित नहीं होने दिया। इस बार पता नहीं क्या हुआ, पहलवान चित हुआ। जीतने वाला तालियों के बीच खुशी में उठ खड़ा हुआ और हारने वाला वहीं पड़ा रह गया। सिर वहीं, हाथ जहां अंतिम दांव के समय पकड़ा गया था- वहीं। एक पल पहले सामने वाले पहलवान को चित नहीं करने दे रहा त्रिपुरारि चिता की तरह पड़ा रह गया। सांसें लौटने की गुंजाइश तक देखने वाला कोई नहीं था। मौत की खबर के साथ तुरंत भीड़ छंट गई। पिता ने त्रिपुरारि की हत्या का आरोप लगाते हुए चार से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दांव से लेकर मौत तक का वीडियो पुलिस देख रही मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अवगिल-रामपुर पंचायत अंतर्गत हुसैना गांव में कचहरी ढाला के पास कुश्ती प्रतियोगिता हो रही थी। गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे कुश्ती में जान गंवाने वाला मृतक पटना जिले के मोकामा में शिवनार गांव निवासी शंभू कुमार सिंह उर्फ साधु सिंह का बेटा था। उसका मुकाबला हुसैना गांव के पहलवान से हो रहा था, इसलिए जैसे ही त्रिपुरारि की मौत की जानकारी फैली तो सारे चुप्पी साध गए। वीडियो में कुश्ती से मौत तक सबकुछ दिख रहा है, लेकिन उसे हराने वाले पहलवान की जानकारी गांव वाले भी नहीं दे रहे। ऐसे में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद रात करीब डेढ़ बजे शव परिजनों को सौंप दिया। मेदनी चौकी पुलिस ने घटनास्थल कर उस समय के सारे वीडियो भी हासिल किए हैं, ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि यह साजिशन हत्या है या खेल के दौरान हुई मौत। चार से अधिक लोगों पर पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी शुक्रवार को मृतक पहलवान त्रिपुरारी कुमार के पिता शंभू कुमार सिंह उर्फ साधु सिंह ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मेदनीचौकी थानाध्यक्ष अतहर रब्बानी ने बताया कि चार से अधिक लोगों पर जानबूझकर कुश्ती के दौरान गला मरोड़ कर पहलवान त्रिपुरारी कुमार की हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस निरीक्षक सर्किल विजय शंकर प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 17:42 IST
कुश्ती में मुड़ी गरदन, पहलवान की मौत: सूर्यगढ़ा के अखाड़े में हर दांव पर बज रहीं तालियां उसकी मौत पर भी बजीं #CityStates #Bihar #DeathOfWrestler #SubahSamachar