Sonipat News: कहासुनी के चलते चाकू से हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत। मुरथल थाना पुलिस ने कहासुनी के चलते चाकू से हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव पट्टी ब्राह्मणान निवासी नितिन उर्फ निखिल व ताजपुर निवासी मयंक के रूप में हुई। गांव पिनाना निवासी सागर उर्फ हैप्पी ने 4 फरवरी को शिकायत दी थी कि वह अपने दोस्त कपिल, रितेश, अंकित व सोनू के साथ सोनू की कार में सुखदेव ढाबा मुरथल खाना खाने गए थे। वहां उनकी व रितेश की दो युवकों के साथ शौचालय के पास कहासुनी हो गई थी। ढाबे से बाहर आने पर दोबारा कहासुनी हुई तो वहां दो और युवक वहां आए और उन्होंने उन्हें व कपिल पर कई वार किए। कपिल की छाती, कंधे व पैर पर चाकू से हमला किया। इस पर युवक धमकी देकर भाग गए थे। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नितिन व मयंक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 19:03 IST
Sonipat News: कहासुनी के चलते चाकू से हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार #SonipatNews #SubahSamachar