Gorakhpur News: गाड़ी बुक कर फर्जी कागजात बनाकर बेचने के दो आरोपी गिरफ्तार, नेपाल तक फैला था कारोबार

गोरखपुर जिले के कोतवाली पुलिस ने गाड़ी बुक कर फर्जी आधार कार्ड की मदद से कागजात तैयार करने के आरोप में दो युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी गाड़ी को नेपाल में बेचने के फिराक में थे। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान महराजगंज के श्यामदेउरवा इलाके के बांसपार कोठी निवासी औरंगजेब उर्फ कक्कू व पश्चिमी चंपारण के चुहड़ी निवासी प्रिंस कुमार मिश्रा के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा ने बताया कि पांच जनवरी को अंकित नाम के युवक ने बताया कि उसकी कार को दो युवकों ने बुक किया। रुपये न देने पर कार वापस मांगने पर दोनों ने मोबाइल फोन बंद कर लिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को पकड़ा तो उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हो गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह फर्जी आधार कार्ड की मदद से कागजात तैयार कर लेते हैं फिर नेपाल में कार को बेच देते हैं। इस कार को भी बेचने के फिराक में थे, इसके पहले पुलिस ने दबोच लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 13:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: गाड़ी बुक कर फर्जी कागजात बनाकर बेचने के दो आरोपी गिरफ्तार, नेपाल तक फैला था कारोबार #CityStates #Gorakhpur #FakeDocuments #NepalNews #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #SellingCar #GorakhpurNewsUpdate #GorakhpurNews #SubahSamachar