MP News: अवैध मादक पदार्थ रेक्सास प्लस का परिवहन करते दो आरोपी पकड़ाए, भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त
उमरिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ रेक्सास प्लस का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 180 नग प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किया गया है।उमरिया पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक का परिवहन, बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को थाना चंदिया पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उदयभान दाहिया निवासी पथरहठा, रवि दाहिया निवासी बंगला को अवैध मादक पदार्थ रेक्सास प्लस का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी प्रतिबंधित कफ सिरप बिक्री के लिए प्लास्टिक की बोरी में लेकर चंदिया आ रहे थे। पुलिस ने गुरुवार को तहसील चंदिया के पीछे एनएच 43 के पास घेराबंदी कर प्लेटिना मोटर साइकिल से आ रहे आरोपी उदयभान दाहिया एवं रवि दाहिया को पकड़ा गया, उनके पास रखी प्लास्टिक की बोरी को चेक करने पर 180 नग सीसी रेक्सास प्लस कफ सिरप (मादक पदार्थ) पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपियों ने अपने मेमोरेण्डम में बताया गया कि कादिर अली निवासी चंदिया ने उदयभान को फोन पर कफ सिरप (मादक पदार्थ) मोहम्मद जाहिद की मां के घर बिक्री करने कहा गया था, जिस पर चारों आरोपियों के खिलाफ थाना चंदिया में 08, 2122, 29, 13 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया। मामले में एक आरोपी फरार है, जिसे पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। प्रकरण में विवेचना जारी है। मामले में अन्य किसी की संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरुद्ध विधिगत कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 17:47 IST
MP News: अवैध मादक पदार्थ रेक्सास प्लस का परिवहन करते दो आरोपी पकड़ाए, भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त #CityStates #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar