Rewari: लग्न समारोह में युवक की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश
सीआईए धारूहेड़ा व थाना रामपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव पीथड़ावास में आयोजित एक लग्न समारोह के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव मनेठी निवासी तरूण उर्फ मोनी उर्फ राहुल व गांव जड़थल निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है। मृतक युवक 30 वर्षीय इंद्रजीत गांव बधराना का रहने वाला था। डीएसपी ट्रैफिक पवन कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी तरूण और जितेंद्र अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में गांव पीथड़ावास में 31 अक्तूबर की रात लग्न समारोह में पहुंचे थे। दोनों ने मकान की छत पर बैठकर शराब पीने के बाद हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों ने हवाई फायरिंग भी की थी। जब इंद्रजीत ने दोनों से पूछा कि आप लोग कौन हो और इस प्रकार से गांव का माहौल क्यों खराब कर रहे हो। इसके बाद दोनों की इंद्रजीत के साथ कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू ने पिस्तौल से इंद्रजीत पर गोली चला दी, जो उसके गले में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों पर हैं ये केस दर्ज आरोपी तरूण उर्फ मोनी पर पहले भी थाना खोल में मारपीट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के पांच मामले दर्ज हैं, जबकि जितेंद्र उर्फ जीतू पर थाना शहर नारनौल, थाना कसौला व मॉडल टाऊन में मारपीट के चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों नारनौल टोल प्लाजा के पास एक दुकान पर काम करते थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 17:31 IST
Rewari: लग्न समारोह में युवक की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश #CityStates #Rewari #Haryana #RewariMurder #HaryanaCrime #SubahSamachar
