Panchkula News: 3 किलो चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, हिमाचल से ला रहे थे नशा
हिमाचल के तस्कर शहर में कर रहे नशीले पदार्थों की सप्लाईसंवाद न्यूज एजेंसीपंचकूला। एंटी नारकोटिक सेल की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने तीन किलो दो ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शेर सिंह (34) और प्रदीप कुमार (26) के रूप में हुई है। दोनों हिमाचल के रहने वाले हैं।टीम को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सेक्टर-1 स्थित एमडीसी में रिक्रिएशनल पार्क के पास चरस सप्लाई करने सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में आ रहे थे। पीएसआई प्रवीन कुमार के नेतृत्व में एक पार्टी तैयार कर मौके पर दबिश दी।पुलिस ने सुबह करीब 8:50 पर पहुंचकर आरोपियों को घेर लिया। तलाशी के दौरान स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की कंडक्टर सीट के नीचे पीले रंग की पॉलिथीन मिली, जिसमें काले-भूरे रंग का पदार्थ भरा था। जांच में चरस निकली, जिसका कुल वजन 3 किलो 2 ग्राम पाया गया। चरस को मौके पर ही इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौला गया और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई।पुलिस ने दो मोबाइल फोन, 50 रुपये की नकदी बरामद कर आरोपियों की गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। दोनों के खिलाफ थाना मनसा देवी में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामला नशा तस्करी से के बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिसकी गहनता से जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 19:30 IST
Panchkula News: 3 किलो चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, हिमाचल से ला रहे थे नशा #TwoAccusedArrestedWith3KgHashish #WereBringingDrugsFromHimachal #SubahSamachar