Roorkee News: कच्ची शराब समेत दो आरोपी गिरफ्तार
खानपुर। पुलिस ने थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग जगह से दो व्यक्तियों को पांच-पांच लीटर कच्ची शराब समेत पकड़ा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। खानपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नेगी को मुखबिर ने सूचना दी कि क्षेत्र के आलमपुरा यूपी बॉर्डर से एक व्यक्ति शराब ला रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और राजपुर गांव निवासी जोगा को पांच लीटर कच्ची शराब सहित पकड़ लिया। वहीं बालावाली चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना मिली कि रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति कच्ची शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिद्वावाली गांव निवासी राहुल को पांच लीटर कच्ची शराब समेत पकड़ लिया। खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 18:00 IST
Roorkee News: कच्ची शराब समेत दो आरोपी गिरफ्तार #TwoAccusedArrestedWithRawLiquor #SubahSamachar
