Jammu Kashmir: बैंक खातों की जांच से खुली चोरी की साजिश, सोने के गहनों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी के गहनों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी साहिल कुमार मढ़ व राकेश कुमार आरएसपुरा का रहने वाला है। इनमें राकेश पेशे से सुनार है। चोरी के गहनों को पहले एक निजी बैंक में रखकर लोन लिया फिर आरोपी ने अपने साथी सुनार के साथ मिलकर सोने को दूसरे बैंक में रखवाया व कुछ गहनों को दुकान पर रख लिया। इससे पहले आरोपी साहिल पीड़ित महिला के घर पर काम करता था। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपी के जवाब संदेहपूर्ण लगे। इस पर आरोपी के बैंक खाते खंगाले गए। इससे साजिश का खुलासा हुआ। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार 19 सितंबर को सैनिक कॉलोनी निवासी सीमा पंडोत्रा ने सैनिक कॉलोनी पुलिस चाैकी में घटना को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। इसके आधार पर छन्नी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लगभग 130 ग्राम सोने के गहने बरामद किए। गहने दो निजी बैंकों व एक दुकान से बरामद किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:06 IST
Jammu Kashmir: बैंक खातों की जांच से खुली चोरी की साजिश, सोने के गहनों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Jammu #StolenJewellery #JammuPoliceArrest #GoldJewelleryRecovered #BankLoanFraud #SainikColonyTheft #AccusedArrested #Goldsmith #RsPura #TheftConspiracy #JammuNews #SubahSamachar