Kaithal News: ठग गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

II- नौकरी का लालच देकर खुलवाते थे बैंक खाते, चार दिन के रिमांड पर लिएसंवाद न्यूज, एजेंसीकैथल।I Iबैंक खाते और सिमकार्ड ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को थाना साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमरजीत निवासी गांव घसो खुर्द जिला जींद तथा दीपक निवासी गांव चैनत जिला हिसार के रूप में हुई। रविवार को दोनों आरोपी अदालत में पेश किए गए। जहां से पुलिस ने चार दिन का रिमांड हासिल किया है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया कि गांव पाडला हाल भगत सिंह कॉलोनी कैथल निवासी कविता की शिकायत अनुसार उसके पति को शराब के ठेके पर एक अनजान युवक मिला था। युवक ने बातचीत के दौरान उनके पति को बताया कि वह उसकी पत्नी को 15,000 रुपये मासिक वेतन पर नौकरी दिलवा सकता है। इसी बहाने उसका पति उसको लेकर पिहोवा चौक पहुंचा जहां वे उस युवक से मिले। युवक ने कविता को विश्वास में लेते हुए कहा कि नौकरी के लिए कुछ औपचारिकताएं जरूरी हैं, जिसमें बैंक खाते खुलवाना और सिम कार्ड लेना शामिल है। कविता ने उसकी बातों में आकर अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटोग्राफ उसे दे दिए। उक्त युवक ने कविता को लेकर कई बैंकों में खाते खुलवाए और सभी खातों की किट अपने पास रख ली। मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बहाने उन्होंने उसका मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया जिसमें उसका एचडीएफसी बैंक खाता लिंक था। कुछ दिनों बाद कविता को पता चला कि उसके खाते से 40,000 रुपये निकाल लिए गए हैं। शिकायत अनुसार उसने नौकरी की बात अपने अन्य परिचितों को भी बताई और आरोपियों ने ज्योति, शिवानी और अर्जुन नामक व्यक्तियों से भी खाते और सिम कार्ड ले लिए थे। जिस बारे थाना साइबर क्राइम कैथल मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी जांच थाना साइबर क्राइम कैथल एसएचओ पी एस आई शुभ्रांशु व एसआई सुरेंद्र सिंह की टीम ने करते हुए तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है की आरोपी बेरोजगार लोगों को नौकरी का लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाते थे तथा सभी खाते साइबर ठगी में इस्तेमाल करते थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 03:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: ठग गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार #TwoAccusedOfGangArrested #SubahSamachar